25
Jun
अलविदा!
Girlfriend – पिछले साल मेरे बर्थडे से पहले तुमने कहा था कि मुझे डायमंड का नेकलेस दोगेl एक साल बीत गयाl कब वादा पूरा करोगे अपना?
Boyfriend – तू हर क्लास में फेल होती है, यह सुनने के बाद मैंने तुझसे propose किया यह सोच कर के जरूर तेरे यादाश्त कमजोर होंगेl तभी तो तू हर क्लास में फेल होती हैl
मतलब के मैं तुझसे एक के बाद एक वादा करता रहूंगाl पर कोई भी वादा पूरा नहीं करना पड़ेगाl क्योंकि तू तो उसके बारे में पहले ही भूल गई होगीl लेकिन अब तो देख रहा हूं तेरे यादाश्त काफी strong हैl Sorry! तुझसे भी रिश्ता तोड़ना पड़ेगा मुझेl अलविदा!
0 comments