18
Oct
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी कोट्स इन हिंदी
4)
एक मोड़ पर खड़े थे तुमl एक मोड़ पर खड़े थे हमl फिर भी जाने कैसे दो दिल साथ चलने में कामयाब हो गए!
मंजिल को ढूंढ कर ही दम लेंगे – इरादा पक्का था l फिर भी पता नहीं कैसे क्या हो गया और हम दो एक दूसरे के ही मंजिल बन गए!
3)
चलो ,आज कुछ अच्छा सोचते हैं ! मेरा मतलब है कि तुम बस मेरे बारे में सोचा करो, और हम बस तुम्हारे बारे में सोचते रहते हैं!
2)
हमेशा साथ रहने वाले एक दिन दूर के रिश्तेदार बन जाएंगेl जिगरी दोस्त फिर से अजनबी बन जाएंगेl तकदीर बनाने वाले तस्वीर बनकर एल्बम में रह जाएंगे, दिल की दीवारों पर नहींl हम और तुम लेकिन तब भी रह जाएंगे – एक दूसरे के इंतजार में, फुर्सत नहीं, जरूरत बन कर!
1)
आज ही के दिन आए थे तुम एक दिन मेरी जिंदगी में ,मेरी जिंदगी में शामिल होनेl बस इतना बता दो कि मैं मुबारकबाद किसे दूं? तुम्हें या खुद को?
0 comments