03
Sep

हिंदी गुड मॉर्निंग कोट्स

50)

और एक दिन नहीं , रात नहीं और एक जिंदगी ही दे दो खुदा मुझे उनके साथ बिताने के लिए,चाहे बदले में यह जिंदगी ही ले लो तुमl और कुछ नहीं मांगेंगे तुमसे जिंदगी में l – वादा रहा जिंदगी भर के लिए!

49)

कान खोल कर सुन लो यह – जो साबित करना चाहते हैं दुनिया के सामने कि तुम्हें उनकी जरूरत है ,उन्हें तुम्हारी नहीं ! दरअसल उन्हीं को तुम्हारी जरूरत है, तुम्हें उनकी नहींl दूर भगाओ उन्हें तुम या फिर तुम खुद उनसे दूर भाग जाओl

48)

कमजोरी नहीं, तेरी मोहब्बत है जरूरत मेरीl

47)

जब सवेरे सवेरे फोन किया है तो इसका मतलब है जरूर कोई जरूरी काम है आपसेl और वह जरूरी काम यह है कि, आपको बताना जरूरी था कि आप मेरी मोहब्बत है, जरूरत नहीं!

46)

मैंने तो पहले ही कह दिया था l चलो तुम कहते हो तो फिर से एक बार कह देते हैं –  आई लव यू l सुन लिया? अब तुम्हारी बारीl  कहो ना प्लीज! अब तुम्हें थैंक यू तो कहना ही चाहिएl चलो कह देती हूं – थैंक यू!

45)

इस नए सवेरे में चलो कुछ ऐसा किया जाए कि चारों और बस वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा और जन गण मन ही गूंजते रहेl

44)

जश्न मनाओ कि यह लोग तुम्हारी जिंदगी में शामिल नहीं हैl शुक्रिया अदा करो खुदा का कि तुम इनमें शामिल नहीं हो!

43)

तुम और मैं! या मैं और तुम! या फिर हम! – कौन सा सही है? जरा सोच कर बताओ ना!

42)

बस दिल ही तो मांगा है तुम्हारा तुमसे,वह भी मुफ्त में नहीं! अपनी पूरी जिंदगी लिख दूंगी नाम तुम्हारे बदले में तुम्हें! Interested?

41) 

नींद खुल गई ? उठ गए ? चलो एक काम करते हैं l एक दूसरे के रोते हुए आंखों को बस हंसा देते हैं! 

40) 

इससे पहले की जुबां पर आ जाए दिल की सारी बातें मेरी, तुम ही कह दो ना – आई लव यू! प्लीज! 

39) 

यह तुमने सोच ही कैसे लिया कि बदलते हुए मौसम का कोई असर मुझ पर नहीं पड़ेगा? आखिर मैं एक इंसान ही तो हूं, पत्थर की मूरत नहीं! 

38)

उम्मीद रखा करती थी, भरोसा भी किया करती थीl बचपन के वह क्या दिन थे! ए खुदा, हो सके तो लौटा दे! नहीं तो कम से कम मुझे फिर से एक बार नासमझ बना दे!

37)

वापस दे दे मुझे खुदा मेरे बचपन के वो दिन, जब मैं हर किसी पर सिर्फ और सिर्फ यकीन किया करती थी!

36)

इंतजार है या इंतिहान है!या फिर प्यार इसी का नाम रखा दुनिया जहान ने है!

35)

बिन मांगे नसीहत दे सकती हूं,दिल नहीं देने वाली मैं किसी को भी!

34)

पता नहीं तुम कभी करो ना करोl चलो,मैं ही कर देती हूं – प्यार का इजहार! लेकिन, जुबान से नहीं,आंखों से!

33)

आईने की तरफ देखोगे, तो अपने आप को देख पाओगेl मेरी आंखों में देखोगे,तो अपने आप को पहचान पाओगेl कभी भी, कहीं भी आंखें बंद कर लोगे अगर,तुम मुझे देख पाओगेl

32)

खुदा गवाह हैl तुम खुद भी गवाह हो इस बात का, कि – नजराना भेजा है तुम्हें मेरे नजरों नेl –  नजराना चाहत का! 

31)

तुम्हारे प्यार की जरूरत सबसे ज्यादा तुम को ही हैl यह क्यों नहीं समझते तुम?

30)

प्यार की उम्मीद अपने आप से ही सबसे ज्यादा करो तुमl अपने आप को ना उम्मीद ना करो तुमl

29)

जरूरी नहीं कि मैं ठीक से यह समझ सकूं,कि मैं तुम्हारी जरूरत हूं कि गुरूर हूं! पर कुछ ना कुछ तो जरूर हूं! इतना जरूर जानती हूं!

28)

तुम्हारे ख्यालों के नहीं, तुम्हारे ही साथ जिंदगी बिताने के मुरादे हैं, इरादे हैं, वादे भी हैं!

क्यों क्या ख्याल है तुम्हारा इस सिलसिले में?

27)

तुम्हारे ख्यालों का क्या कहना! कहते हैं यह मुझसे कि तुम चाहते हो मेरे ख्यालों में हमेशा रहना!

26)

दोस्ती निभाओ अपने आप सेl ना दुश्मन बनो अपने आप केl

25)

वादों से नहीं,सुनहरे कुछ यादों से रिश्ता जुड़े मेरी जिंदगी के, जिंदगी भर के लिए! इसी इंतजार में है मुरादे मेरे,इरादे मेरे, वादे मेरे!

24)

मुरादे ही नहीं,इरादे भी हैं कुछ वादे करने केl और उन वादों को पूरे करने के भी!

23)

खुशी खुशी खुशी के कुछ लम्हे मेरे नसीब कर दो खुदा! नहीं तो मैं खुशी छीन लाऊंगी तुम्हारे घर सेl कह देती हूं!

22)

खुश हूं मैं तुम्हारी खुशनसीबी को देखकरl यह तुम्हारे नसीब में लिखा था कि तुम मुझे खुश करोगे और खुश हो जाओगे!

21)

सपने सच हो जाते हैंl आंखों से दूर चले जाते हैंl

आंसू पलकों से बह जाते हैंl आंखों को छोड़  जाते हैंl

शुक्र है खुदा काl तुम इंसान हो! खुशनसीब हैं आंखें मेरे!

20)

जवाब दो मेरे एक सवाल काl – आंखों के साथ सपनों का रिश्ता ज्यादा गहरा है, या फिर आंसुओं का? जवाब दे के देखोl जिसका जवाब मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगेगा,उसे मैं अपनी आंखों से दूर होने ही नहीं दूंगी!

19)

 या तो खामोश रहोl या तो फिर चिल्लाकर बोलो मुझे – आई लव यू! मर्जी तुम्हारी!

18)

आज का दिन ऐसे ही जाने मत दो – हाथ से अपनेl

कुछ पौधे लगाओ,कुछ काम करोl फिर जी भर के प्यार करो अपनी ही जिंदगी सेl

17)

तुम्हारी यह खामोशी मेरी बेबसी का ही दूसरा नाम है क्या?

16)

तुम्हारे सपनों को नहीं, तुम्हें देखना चाहते हैं आंखें मेरे! – समझा करो जानेमन!

15)

जानते हैं,प्यार के सिवा बहुत सारे काम है दुनिया में करने के लिएl पर, सारे काम प्यार से करोl साथ ही प्यार भी करोl कम से कम, अपने आप से तो करो ही करो – प्यार!

14)

मुरादों की बातें छोड़ो, इरादों की बातें करो –  इस नए सवेरे में!

13)

प्यार करो अपने आप से ,पूरी तरह सेl

प्यार पाने की ख्वाहिश पूरी करो अपने आप से , पूरी तरह सेl

12)

हो सकता है कि किसी दिन मैं समझदार बन जाऊंl होशियार भीl

लेकिन बुजदिल और मैं ! कभी नहीं!

11)

प्यार करो अपने आप से भी l
परेशान मत करो अपने आप को भीl

10)

पास आओ , आ जाओ ना l ना दूर जाओ , ना जाओ नाl

9)

रात में देखे हुए सपनों को साकार करने के मौके सिर्फ और सिर्फ सवेरे ही दे सकते हैंl है ना!

8)

अपना साथ ना छोड़नाl चाहे कुछ भी हो जाएl तुम्हें तुम्हारी कसम!

7)

नया नजराना मिला है खुदा से फिर से एक बार – नए सवेरे के रूप में ! कबूल करो इसे अभी के अभी!!

6)

नए दिन की शुरुआत!

नई उम्मीदों के साथ!

5)

नया दिन नया सवेराl मतलब है इनका, कुछ नए उम्मीदों का बसेरा!

4)

तरसोगे तो तरस  खाओगेl आंसुओं से सागर का प्यास बुझाने की कोशिश करोगे तो खुद भी प्यासा नहीं रह पाओगे!

3)

ना तरसा करो, ना तरसाया करो!

फुर्सत निकल कर बस पास आया करो! 

2)

किसी और वजह से नहीं, शायद एहसान लेने के एहसास से ही पैदा होते हैं एहसान फरामोश!

1)

खून के आंसू नहीं, किसी के आंखों को खुशी के आंसू बहाने के लिए मजबूर कर सकते हो तुम, तो समझेंगे दम है तुम में!